इलाहाबाद : डीएलएड की 2.11 लाख सीटों पर प्रवेश आज से, दो चरणों में 7,19,429 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) की 2.11 लाख से अधिक सीटों का एलॉटमेंट सोमवार से शुरू होगा। पहली बार सीटों का आवंटन ऑनलाइन होने जा रहा है यानी अभ्यर्थी दौड़भाग करने की बजाय अब घर बैठे मनपसंद संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे। संस्थान का विकल्प वेबसाइट www.updeled.gov.in के माध्यम से भरा जा सकता है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तीन लाख तक की रैंक वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है। 28 से 30 अगस्त तक एक से 40 हजार रैंक तक वाले अभ्यर्थियों को सीट एलॉटमेंट का अवसर मिलेगा। इनके संस्था आवंटन की सूचना 31 अगस्त को वेबसाइट पर मिलेगी। इसी प्रकार 40001 से एक लाख तक रैंक वाले और पूर्व के छूटे अभ्यर्थी एक से चार सितंबर तक संस्था आवंटन का विकल्प दे सकेंगे। इनके सस्था आवंटन की सूचना पांच सितंबर को जारी होगी। 100001 से 190000 तक रैंक वाले और पूर्व के छूटे अभ्यर्थी 6 से 9 सितंबर तक विकल्प दे सकेंगे। इनके सीट आवंटन की सूचना वेबसाइट पर 11 सितंबर को जारी होगी। 190001 से 300000 तक रैंक वाले और पूर्व के छूटे अभ्यर्थियों को 12 से 15 सितंबर तक विकल्प भरने का अवसर मिलेगा। इनका सीट आवंटन की सूचना 16 सितंबर को वेबसाइट पर जारी होगी। खास-खास अभ्यर्थियों के विकल्प चुनने की संख्या पर कोई बाध्यता नहीं है। वह एक बार में ही उपलब्ध सभी संस्थानों का विकल्प वरीयता क्रम में दे सकता है। जिससे उसकी मेरिट के अनुसार किसी एक प्रशिक्षण संस्थान का आवंटन होगा। आवंटित संस्था में अभिलेखीय जांच/प्रवेश की कार्रवाई के लिए आवंटन पत्र प्रिंट करने के लिए अभ्यर्थी को 2000 रुपये का भुगतान वेबसाइट पर दिए एसबीआई कलेक्ट लिंक से करना होगा। भुगतान के बाद ही आवंटन पत्र डाउनलोड होगा। इस पैसे का समायोजन फीस में किया जाएगा। अभ्यर्थी को आवंटन पत्र के साथ अभिलेखीय जांच/प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि को आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। किसी जानकारी के लिए वेबसाइट के अलावा
*हेल्पलाइन नंबर* 0532-2466761, 2466769 या ई-मेल आईडी updeled@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
दो चरणों में 7,19,429 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
इलाहाबाद। डीएलएड में प्रवेश के लिए दो चरणों में 7,19,429 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले 2016-17 सत्र के लिए 14 जून से पांच जुलाई तक आवेदन लिए गए थे जिसमें 5,70,617 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था। लेकिन बाद में 2016-17 सत्र शून्य होने के बाद 2 से 14 अगस्त तक 2017-18 सत्र के लिए भी फार्म भरवाए गए। दूसरे चरण में कुल 1,48,812 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से आवेदन किया है। इस प्रकार दोनों चरणों में कुल 7,19,429 अभ्यर्थियों ने डीएलएड 2017-18 सत्र में प्रवेश के लिए फार्म भरा है। रिकार्ड 2.11 लाख सीटों पर होगा प्रवेश इलाहाबाद। डीएलएड की रिकार्ड 2,11,800 सीटों पर प्रवेश होगा। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में 10550 सीटें हैं जबकि 2749 निजी कॉलेजों में 201250 सीटें हैं। इस प्रकार कुल सीटों की संख्या 2,11,800 है। इनमें 187 अल्पसंख्यक कॉलेजों की 17350 सीटें भी शामिल हैं।