इलाहाबाद : यूपी बोर्ड में पाठ्यक्रम बदलने का कार्य 22 तक चलेगा
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड का पाठ्यक्रम सीबीएसई की तर्ज पर करने का दूसरा चरण 18 अगस्त को पूरा नहीं हो सका है, यह कार्य अभी 22 अगस्त तक अनवरत चलेगा। अभी तीन अहम विषयों पर नये सिरे से रिव्यू होना है इसलिए समय सीमा बढ़ा दी गई है। पाठ्यक्रम समितियों को इंटर की परीक्षा में एक प्रश्नपत्र तैयार करने के साथ ही पाठ्यक्रम में अहम बदलाव भी करना है। जुलाई माह में इस कार्य का पहला चरण पूरा हो चुका है। जो विषय रह गए उनके विशेषज्ञ अब बुलाये गए। बदले पाठ्यक्रम को अगले सत्र से लागू करने की तैयारी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई का पाठ्यक्रम शासन ने समान करने के निर्देश हैं। बोर्ड ने पहले तीन से 14 जुलाई तक 33 पाठ्यक्रम समितियों की बैठक बुलाकर इस पर अमल कराया। हाईस्कूल स्तर (कक्षा नौ व 10) व इंटरमीडिएट स्तर (कक्षा 11 व 12) में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी व कई अन्य विषयों की पढ़ाई पहले से ही दोनों जगह (यूपी बोर्ड व सीबीएसई) लगभग एक जैसी रही है। करीब 20 प्रतिशत पाठ्यक्रम का जो फासला रहा है, उसे भी काफी हद तक समान किया जा चुका है। हाईस्कूल व इंटर के अहम विषयों को एक करने का कार्य पूरा होने का पहले दावा किया गया था, लेकिन अब भौतिकी, रसायन समेत तीन विषयों पर नये सिरे से मंथन होना है।