सहारनपुर : शिक्षक संघ की बैठक में 26 को मुजफ्फराबाद पहुंचने का न्यौता
बेहट (सहारनपुर)। जनता इंटर कॉलेज बेहट में आहूत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक में संगठन से जुड़े शिक्षकों से 26 अगस्त को मुजफ्फराबाद के वैदिक इंटर कॉलेज में प्रस्तावित शैक्षिक विचार गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान किया।
बेहट शाखा अध्यक्ष एवं जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित कुमार धीमान ने कहा कि सभी अध्यापक गण एकजुटता के बल पर अपने हक और अधिकारों की लड़ाई लड़े। बैठक का संचालन कर रहे तहसील बेहट इकाई के अध्यक्ष अरुण कुमार गौतम ने कहा कि शिक्षक हितों की सुरक्षा के लिए, वित्त विहीन एवं पीटीए शिक्षकों के विनियमितिकरण करने, व्यावसायिक एवं कंप्यूटर शिक्षकों को स्थायी अध्यापक का दर्जा देने, शिक्षकों को मेडिकल की सुविधा नि:शुल्क प्रदान करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली करने जैसे मुद्दों के बारे में शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी हेम सिंह पुंडीर समेत कई शिक्षक नेता 26 अगस्त को मुजफ्फराबाद के वैदिक इंटर कॉलेज में एक दिवसीय शैक्षिक विचार गोष्ठी को संबोधित करेंगे। गोष्ठी के दौरान प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को मनवाने की आगे की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक में कलम सिंह, राजेश त्यागी, शक्ति सिंह, राहुल चौहान, हरपाल सिंह, नौशाद अली, योगेश त्रिपाठी, पूनम शर्मा, वंदना शर्मा, नीरज चौहान, प्रदीप चौधरी, रविंद्र रूहेला, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मोनू चौहान, बीके मित्तल, सचिन कश्यप, ब्रह्मादीन यादव आदि की उपस्थिति रही।