गैर मान्यता चल रहे 37 स्कूलों को नोटिस
जागरण संवाददाता, एटा: गैर मान्यता के चल रहे स्कूलों को लेकर विभाग सक्रिय हुआ है। शीतलपुर विकास खंड क्षेत्र में ऐसे स्कूलों का चिन्हांकन कराने के बाद 37 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। स्कूल संचालकों को सात दिन का अल्टीमेटम देते स्कूल बंद न करने एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बिना मान्यता और मानक वाले विद्यालयों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा चुका है। नए शिक्षा सत्र में भी शासन ने अधिनियम का अनुपालन कराने के साथ गैर मान्यता स्कूलों को बंद कराकर उन बच्चों के नामांकन सुविधाजनक तरीके से कराने के निर्देश दिए हैं। जुलाई में स्कूल चलो रैली व पौधरोपण आदि कार्यक्रमों के चलते विभाग ने इस ओर ज्यादा गौर नहीं किया, लेकिन अब गैर मान्यता वाले स्कूलों पर ध्यान केंद्रित किया है। तीन दिन में ही न्याय पंचायत स्तर पर गैर मान्यता स्कूलों का चिन्हांकन कराया और ऐसे स्कूलों को बंद कराने की कार्रवाई शुरू की है। ब्लॉक शीतलपुर की न्याय पंचायत बागवाला व ककरावली में सबसे ज्यादा गैर मान्यता वाले स्कूल मिले। चिन्हित स्कूलों को गुरुवार को नोटिस जारी किए।
खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल ने नोटिस देने के साथ ही सात दिन में न्याय पंचायत समन्वयकों से पुन: बंद न होने वाले स्कूलों की सूची मांगी है। अन्य ब्लॉकों में भी पूर्व में दिए नोटिस की समीक्षा के बाद नए सिरे से स्कूलों का चिन्हांकन शुरू किया है। बीएसए श्याम किशोर तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को गैर मान्यता वाले स्कूलों को बंद कराने व वहां के बच्चों को उनके अभिभावकों की मंशा के अनुरूप प्रवेश दिलाने को निर्देशित किया है।
बिना मान्यता के चलते ये स्कूल मिले
मिश्रीलाल शिक्षा प्रसार समिति सूरतपुर, एसपीवी किड्स स्कूल व बिट्टो देवी पब्लिक स्कूल जिरसमी, असीसी कॉन्वेंट स्कूल मरथरा, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल अशोक बिहार, केडी स्मारक स्कूल पिपहरा, निकिता एकेडमी अशोक बिहार, ब्रजरानी इंटर कॉलेज जलालपुर, जेएस पब्लिक स्कूल जीसुखपुर, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कासौन, मदरसा शेरवानो पवांस, आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागवाला, पीएसबी कॉन्वेंट स्कूल बागवाला, सरला देवी प्रा. विद्यालय बागवाला, अवंतीबाई जूनियर हाईस्कूल कनिकपुर, एआइजे जूनियर हाईस्कूल कंसुरी, मुन्नू ¨सह जू. हा. व सूरजपाल ¨सह जू. हा. लभेंटा, कन्हैया पब्लिक स्कूल नगला पवल, डीपी इंटर कॉलेज कठौली, अखंडानंद पब्लिक स्कूल कठौली, सुशीला देवी प्रा. वि. दुलीनगर, शेरबुड स्कूल रारपट्टी, राम ¨सह प्रा. वि. नगला मदिया, श्रीजी स्कूल व माया देवी जू. हा. नगला केबल, एमडीएम पब्लिक स्कूल, श्रीकृष्ण आवासीय विद्यालय विरामपुर, एसएमएस स्कूल असरौली, दीक्षा स्कूल रारपट्टी, माया देवी स्कूल बदरिया, एसबीडी स्कूल नगला कंचन, एसडी स्कूल गाजीपुर, जीएम स्कूल भागपुर।