महराजगंज : जिले में संचालित हो रहे तथा गैस कनेक्शन से वंचित 449 परिषदीय विद्यालयों में कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहल शुरू
महराजगंज: जिले में संचालित हो रहे तथा गैस कनेक्शन से वंचित 449 परिषदीय विद्यालयों में कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है। विभाग ने शासन को पत्र भेजकर धन उपलब्ध कराने की मांग की है। धन मिलने के बाद वंचित विद्यालयों का तुरंत कनेक्शन करा गैस उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में संचालित हो रहे 2244 परिषदीय विद्यालयों में से अभी तक 1683 विद्यालय ऐसे हैं ,जहां पर विभाग द्वारा गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विभाग ने जहां पर गैस कनेक्शन करा दिया है वहां पर रसोइयों द्वारा सुविधापूर्ण तरीके से भोजन बना कर बच्चों को परोसा जा रहा है, लेकिन धन के अभाव में अभी भी जिले के 561 परिषदीय विद्यालय ऐसे हैं जहां पर गैस कनेक्शन की सुविधा नहीं है। भोजन बनाने के लिए रसोइयों को या तो लकड़ी जलाना पड़ता है या फिर विद्यालय को प्रधान की व्यवस्था पर आश्रित रहना पड़ता है। समस्या को देखते हुए जागरण ने खबर को प्रकाशित किया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन को पत्र भेजकर धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की है। यदि धनराशि मिल गई तो विद्यालयों का अविलंब कनेक्शन करा दिया जाएगा। जिससे विभाग व रसोइया दोनो की समस्या दूर हो जाएगी।
--------------------------------------------
ब्लाकवार इतने कनेक्शन के लिए मांगी गई है धनराशि
बेसिक शिक्षा विभाग ने लक्ष्मीपुर ब्लाक में सर्वाधिक 110 विद्यालय में गैस कनेक्शन कराने के लिए धनराशि मांगा है। निचलौल ब्लाक में 103, बृजमनगंज में 66, धानी में 62, घुघली में 8, सदर में 17, मिठौरा में 17, नौतनवां में 29, पनियरा में 15, सिसवा में 20, परतावल तथा फरेंदा में एक-एक विद्यालयों में गैस कनेक्शन के लिए धनराशि क मांग की गई है।
----------------------------------------------
शासन से की गई है धनराशि की मांग -डीसी एमडीएम
एमडीएम के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि जिले में 449 परिषदीय विद्यालयों के गैस कनेक्शन के लिए धनराशि की मांग की गई है। धन मिलते ही समस्या दूर हो जाएगी।