बिहार: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला- 50 से अधिक उम्र वाले शिक्षकों की होगी छुट्टी
पटना [जेएनएन]। बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यह घोषणा किया है कि 50 से अधिक उम्र वाले शिक्षकों और अधिकारियों को रिटायर किया जायेगा। उन्हें अनिवार्य रूप से सेवानिवृति दी जायेगी।
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा किया कि जिन स्कूलाें में एक भी बच्चे पास नहीं हुए या रिजल्ट मात्र पांच प्रतिशत हुआ है, वहां कार्यरत पचास से अधिक उम्र के शिक्षकों को सरकार अनिवार्य सेवानिवृति देगी।
शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कई तरह के फैसले लिये गये हैं। कहा कि जो शिक्षक तीन बार पात्रता परीक्षा में फेल हो गये हैं, उन्हें भी हटाया जायेगा। साथ ही जिन जिलों का रिजल्ट खराब हुआ है, वहां के डीईओ पर भी कार्रवाई की जायेगी।