इलाहाबाद : जिले के माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर रखे जाएंगे 50 शिक्षक
🔴 डीआईओएस ने जारी किए निर्देश, छह सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
🔵 11 एवं 12 सितंबर को डीआईओएस कार्यालय में होग साक्षात्कार
इलाहाबाद । जिले के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के रिक्त पदों पर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनाती की तैयारी शुरू हो गई है। जिले के विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग विषयों के लिए कुल 50 शिक्षकों की नियुक्ति अर्हता के आधार पर होनी है। इसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने आवेदन मांग लिए हैं। आवेदन की प्रक्रिया छह सितंबर तक चलेगी। इसके बाद 11 एवं 12 सितंबर को साक्षात्कार होगा।
डीआईओएस आरएस विश्वकर्मा की ओर से इस संबंध में शनिवार को निर्देश जारी किए गए। इसके तहत परिषद के अधीन विशिष्ट बीटीसी के जरिए चयनित एवं कार्यरत शिक्षक की शैक्षिक अर्हता, राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की शैक्षिक अर्हता रखते हैं और प्रतिनियुक्ति पर आने को इच्छुक हैं, आवेदन कर सकते हैं। ऐसे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जो इस पद की शैक्षिक अर्हता के समान योग्यता रखते हैं। आवेदन पर पंजीकृत डाक अथवा डीआईओएस कार्यालय में तय तिथि तक स्वीकृत किए जाएंगे। अर्ह अभ्यर्थियों में से विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए शिक्षक का साक्षात्कार 11 सितंबर को तथा शेष सहायक अध्यापकों के सभी विषयों का साक्षात्कार 12 सितंबर को डीआईओएस कार्यालय में सुबह 10 बजे से होगा।
*विषय रिक्त पद*
शारीरिक शिक्षा 1
कृषि 2
कला 3
हिन्दी 6
विज्ञान 8
संस्कृत 1
सामाजिक विज्ञान 6
जीव विज्ञान 1
अंग्रेजी 9
गणित 12
गृह विज्ञान 1