सोनभद्र : जिले के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पद जल्द ही भरे जाएंगे, प्रवक्ता के 97 और एलटी के 294 पद रिक्त
अमर उजाला, सोनभद्र। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पद जल्द ही भरे जाएंगे। शासन की मंशा के अनुसार खाली पड़े एलटी के पद पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर और परिषदीय विद्यालयों के योग्य शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनाती दी जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति का गठन कर लिया गया है। आवेदन लेने से नियुक्ति तक की तिथि घोषित की जा चुकी है।
जिले में माध्यमिक शिक्षा के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 56 विद्यालय हैं। इसमें प्रवक्ता के 125 पद स्वीकृत हैं जिसमें से महज 28 ही कार्यरत हैं और 97 पद रिक्त पड़े हैं। इसी तरह सहायक अध्यापक (एलटी) के 377 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 83 कार्यरत हैं और 294 पद रिक्त हैं। इस तरह शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था बेपटरी है। तमाम ऐसे विद्यालय हैं जहां शिक्षक-अभिभावक संघ की पहल पर शिक्षकों को स्थानीय स्तर पर रखकर बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है, ताकि उनका भविष्य संवारा जा सके। लेकिन अब सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों में एलटी के रिक्त पदों पर संविदा और प्रतिनियुक्ति के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। मानदेय के आधार पर यह तैनाती की जानी है। ऐसे सेवानिवृत्त शिक्षक जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होगी, उन्हें आवेदन करने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें स्वस्थता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराना होगा। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति के आधार पर शिक्षकों की तैनाती से शिक्षकों की कमी दूर होगी और पठन-पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ की जा सकेगी।