एमडीएम में अनियमितता, होगी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले के नारायणपुर व जमालपुर ब्लाक के विद्यालयों का गुरुवार को बीएसए व डीसी एमडीएम ने निरीक्षण किया। कई विद्यालयों में वित्तीय अनियमितता मिली तो इंटर कॉलेज में एमडीएम में अनियमितता मिली। परिषदीय अध्यापकों पर अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया तथा इंटर कालेज की अनियमितता के लिए डीएम व जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्रवाई के लिए लिखा गया। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी व डीसी एमडीएम रवींद्र मिश्र सर्वप्रथम नारायणपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर पहुंचे। वहां पर सहायक अध्यापक, सहचर व दो अनुदेशक अनुपस्थित मिले। उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही गई। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बंगला देवरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंगला देवरिया में भी सहायक अध्यापिका अनुपस्थित मिली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की एनपीआरसी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के चलते अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही गई। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय ममोलापुर में सहायक अध्यापक हस्ताक्षर बनाकर गायब था और दूसरा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित था। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई। कोलना स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज में पंजीकृत 378 के सापेक्ष 152 उपस्थित मिले जबकि अंकन 299 का था। पूर्व में भी 302, 307, 322 जैसे अंकन किए गए थे। वित्तीय अनियमितता की बात कही गई। जमालपुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हांसीपुर में भी एनपीआरसी ने प्रशिक्षण के धन का दुरुपयोग किया। इसी ब्लाक के गड़ौली स्थित नवज्योति इंटर कालेज में भी एमडीएम में वित्तीय अनियमितता पाई गई। इसी प्रकार सीनियर बेसिक स्कूल में भी एमडीएम में अनियमितता पाई गई। बीएसए ने कहा कि इंटर कालेज में जो गड़बड़ी पाई गई है उस पर कार्रवाई के लिए डीएम व जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखा जाएगा।