बाराबंकी : गलत डाटा फीडिंग से शिक्षकों के छूटे पसीने, अंतर जिला के ऑनलाइन तबादले में सामने आ रहीं गड़बड़ियां
एनबीटी, बाराबंकी : यह दो मामले तो नजीर मात्र हैं। वेबसाइट पर बेसिक शिक्षा विभाग में जिले के अंदर शिक्षकों की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मुसीबत बन गई है। सैकड़ों शिक्षक आवेदन न हो पाने से परेशान हैं। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कनेक्ट न हो पाने की शिकायतें आम हैं। आवेदन की खामियों से परेशान शिक्षकों का शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमावड़ा लगा रहा।
विभागीय सूत्र बताते हैं कि आवेदन प्रक्रिया में जो डाटा फीड किया गया है वह वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय ने किया है। इधर, ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 9455413563 पर कॉल रिसीव नहीं हो रही है। इस मामले में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा मधू शर्मा से संपर्क की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
प्राइमरी स्कूल भिटारी हैदरगढ़ की सहायक अध्यापक वंदना की थी। वंदना ने बताया कि वह अपने ट्रांसफर को ऑनलाइन आवेदन के लिए शुक्रवार को गईं तो वहां पर आवेदन स्वीकार नहीं हो सका। इस पर वह वित्त एवं लेखाधिकारी के पास गईं जहां उनको मदद नहीं मिल पाई और बीएसए कार्यालय से संपर्क करने को कहा गया। बीएसए कार्यालय में जाने पर पता चला कि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय से जो डाटा वेबसाइट पर फीड किया गया है। उसमें पैन कार्ड की गलत डिटेल्स हैं।
रामनगर तहसील के प्राइमरी स्कूल भोहरा कला के शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने तबादले का शुक्रवार को आवेदन किया पर डाटा फीडिंग के दौरान उसमें दिए गए पांच विकल्पों में एक विकल्प गलत फीड हो गया। इस पर उन्होंने जब फिर से आवेदन में करेक्शन करवाना चाहा तो वह नहीं हो सका। इसके बाद से उन्हें मदद नहीं मिल रही है।
कब खत्म होगी ये समस्या/
जिले के अंदर तबादले के लिए जो डाटा वेबसाइट पर डाला गया है उसमें खामियों की शिकायतें आ रही है। यह डाटा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से फीड किया गया है। इस डाटा में अब परिवर्तन जिले स्तर पर नहीं हो पा रहा है। इसके लिए सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखा है। जल्द इन खामियों के दूर हो जाने की उम्मीद है।
- पीएन सिंह,बीएसए, बाराबंकी, त्रिवेदीगंज
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...