इलाहाबाद : संविधान पीठ तक जाएगा टीईटी संघर्ष मोर्चा, टीईटी संघर्ष मोर्चा की शनिवार को आजाद पार्क में हुई बैठक
इलाहाबाद। टीईटी संघर्ष मोर्चा की शनिवार को आजाद पार्क में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी याचिकाओं को संविधान पीठ में शामिल किया जाएगा। यह मामला पांच जजों की खंडपीठ में जाएगा। मोर्चा के अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने कहा कि 20 अगस्त तक याचियों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए याची 20 अगस्त को आजाद पार्क में एकत्र हों। जिला संरक्षक शिव बाबू ने कहा कि टीईटी-2011 उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी बैठक में शामिल होकर याची बन सकते हैं। बैठक में डीके मौर्य, राजेश राव, दीपक सोनकर, राजू, प्रवीण सोनकर, पवन आदि शामिल थे।