इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने जिन विद्यालयों को पूरे वर्ष पढ़ाई के लिए मान्यता दी, मान्यता से कठिन केंद्र बनाना
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड ने जिन विद्यालयों को पूरे वर्ष पढ़ाई के लिए मान्यता दी। अब उन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। विद्यालय में कितने कमरे हैं, विद्यार्थियों के खेलने के लिए मैदान है या नहीं, परिसर में चहारदीवारी बनी है या नहीं, मान्यता देते समय यूपी बोर्ड के अफसरों ने यह सब नहीं देखा जाता। जब बोर्ड परीक्षा की तैयारी होती है तो अफसरों को इसकी याद आती है। मान्यता देने के पहले ही इसका ध्यान दिया जाता तो शायद हर वर्ष एक माह तक चलने वाली परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के लिए इतनी मशक्कत न करनी पड़ती। ऐसे में पहली कार्रवाई तो उन अफसरों के खिलाफ होनी चाहिए, जिनकी संस्तुति पर विद्यालयों को मान्यता दी गई है।