रामपुर : इंटर कालेज में नहीं जा सकेंगे बेसिक के शिक्षक, बीएसए ने आवेदन फारवर्ड करने से किया इंकार
रामपुर निज संवाददाता : जनपद के ढाई सौ प्राइमरी शिक्षक माध्यमिक शिक्षा विभाग में नहीं जा सकेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने उनके आवेदन फावर्ड करने से इंकार कर दिया है। विभाग में पहले से ही शिक्षकों की कमी बनी है। शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने से विभाग में शिक्षकों की कमी हो गई है। दो हजार शिक्षामित्र अब शिक्षक नहीं रहे हैं। इसलिए विभाग में शिक्षकों को टोटा है। अब बेसिक शिक्षा विभाग अपने शिक्षक माध्यमिक शिक्षा विभाग को नहीं देगा।
हालांकि इसकी सूची तैयारी की जा रही थी। ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की गई थी, जिनकी संख्या 249 है। वे कई रोज से आवेदन करने के लिए भागदौड़ भी कर रहे हैं, जिसके बाद खंड शिक्षाधिकारियों से आवेदन फारवर्ड कराया है, लेकिन वे अब बीएसए कार्यालय में आकर अटक गए हैं। बीएसए ने आवेदन फारवर्ड करने से साफ इंकार कर दिया है। इससे शिक्षकों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। वे इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
जनपद में शिक्षकों की कमी है। ऐसे में ढाई सौ शिक्षकों को और कम नहीं किया जाएगा। वैसे भी जनपद सरप्लस जिलों की सूची में शामिल नहीं है।
- सर्वदानंद, बीएसए
आवेदन फारवर्ड करें बीएसए
रामपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू और जिला मंत्री आनंद गुप्ता ने बीएसए को पत्र देकर कहा है कि शिक्षक परेशान हैं। उनके आवेदन फारवर्ड नहीं किए जा रहे हैं। जल्द ही शिक्षकों की समस्या का समाधान कर आवेदन फारवर्ड किए जाएं।