प्रतापगढ़ : कलेक्ट्रेट में गरजे शिक्षामित्र, किया हवन मंत्री बोले, सरकार खोज रही है समाधान, समायोजन निरस्त होने से पांच दिन से आंदोलनरत है शिक्षामित्र, धरना स्थल पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोती सिंह
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : समायोजन निरस्त होने से पांच दिनों से आंदोलनरत शिक्षामित्र सोमवार को भी कलेक्ट्रेट में गरजे। शिक्षामित्रों ने धरना देकर मुख्यमंत्री योगी के बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया। धरनास्थल पर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने शिक्षामित्रों की बात सुनी।1धरने के दौरान आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों की एकजुटता और उनका आंदोलन रंग जरूर लाएगा। जिस तरह संघर्ष की बदौलत शिक्षामित्रों की शिक्षक की नौकरी मिली थी, उसी तरह उनसे शिक्षक के रूप में काम लेने के लिए योगी सरकार को कोई न कोई निर्णय जल्द लेना पड़ेगा। धरनास्थल पर पहुंचे माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों के आंदोलन को उनके संगठन का पूरा समर्थन है। जरूरत पड़ेगी तो जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में तालाबंदी करके सभी शिक्षक उनके साथ दरी पर बैठने का काम करेंगे। संघ के संरक्षक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर शिक्षक विधायक तब तक विधानपरिषद को नहीं चलने देंगे, जब तक शिक्षामित्रों को उनका खोया हुआ सम्मान नहीं मिल जाता है।1रीना सिंह ने कहा कि मंगलवार को सुबह नौ बजे से कलेक्ट्रेट में फिर धरना दिया जाएगा। धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री अनिल पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय, निर्भय सिंह, राकेश सिंह, सुशील तिवारी, जयराम यादव, संतोष मिश्र, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शाह आलम ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। रामकृष्ण विश्वकर्मा, पंकज सिंह, सुरेश चौधरी, देवेंद्र पुष्पाकर, आशा पांडेय, संतोष यादव, सरला सिंह, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : समायोजन निरस्त होने से पांच दिनों से आंदोलनरत शिक्षामित्र सोमवार को भी कलेक्ट्रेट में गरजे। शिक्षामित्रों ने धरना देकर मुख्यमंत्री योगी के बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया। धरनास्थल पर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने शिक्षामित्रों की बात सुनी।1धरने के दौरान आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों की एकजुटता और उनका आंदोलन रंग जरूर लाएगा। जिस तरह संघर्ष की बदौलत शिक्षामित्रों की शिक्षक की नौकरी मिली थी, उसी तरह उनसे शिक्षक के रूप में काम लेने के लिए योगी सरकार को कोई न कोई निर्णय जल्द लेना पड़ेगा। धरनास्थल पर पहुंचे माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों के आंदोलन को उनके संगठन का पूरा समर्थन है। जरूरत पड़ेगी तो जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में तालाबंदी करके सभी शिक्षक उनके साथ दरी पर बैठने का काम करेंगे। संघ के संरक्षक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर शिक्षक विधायक तब तक विधानपरिषद को नहीं चलने देंगे, जब तक शिक्षामित्रों को उनका खोया हुआ सम्मान नहीं मिल जाता है।1रीना सिंह ने कहा कि मंगलवार को सुबह नौ बजे से कलेक्ट्रेट में फिर धरना दिया जाएगा। धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री अनिल पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय, निर्भय सिंह, राकेश सिंह, सुशील तिवारी, जयराम यादव, संतोष मिश्र, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शाह आलम ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। रामकृष्ण विश्वकर्मा, पंकज सिंह, सुरेश चौधरी, देवेंद्र पुष्पाकर, आशा पांडेय, संतोष यादव, सरला सिंह, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।कलेक्ट्रेट में शासन की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन पूजन करते शिक्षामित्र।जासं, प्रतापगढ़ : सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद होने के बाद लगातार आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों को कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले का न्यायिक परीक्षण सरकार करा रही है। उन्हें नौकरी मिलेगी, सरकार को उनकी तारीफ मिलेगी आक्रोश नहीं। प्रतापगढ़ पहुंचे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह से आंदोलित शिक्षामित्रों ने मिलने का समय मांगा था। मगर वे खुद ही सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट में उनके धरना स्थल पर पहुंच गए और उन्हें संबोधित किया। कहा कि सरकार न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए रास्ता निकाल रही है। सरकार ने स्कूल जाने की जो बात कही है, वह यों ही नहीं है। वहां सभी की हाजिरी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक गंभीर हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि वे प्रतापगढ़ से मंत्री हैं, यहां के शिक्षामित्र उनके परिजनों जैसे हैं। ऐसे में उनको नाराज करते हुए वे इस