प्रतापगढ़ : फर्जी नियुक्ति आदेश से छह शिक्षक कर रहे थे नौकरी, बीएसए ने दिया एफआइआर का आदेश, एक हेड मास्टर की सेवा समाप्ति की नोटिस
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : फर्जी नियुक्ति आदेश से छह शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी करते मिले हैं। बीएसए ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उधर, उपस्थिति पंजिका घर उठा ले जाने वाली हेडमास्टर को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।
बीएसए को यह शिकायत मिली थी कि कुछ शिक्षक बीएसए व क्लर्क के फर्जी हस्ताक्षर से नियुक्ति आदेश खुद जारी कर लिया और खंड शिक्षाधिकारी से आदेश कराकर विद्यालय में शिक्षण कार्य करने लगे। बीएसए ने जांच कराया तो मामला सही पाया गया। कौशांबी जिले के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी फूल सिंह पुत्र रामलखन सिंह प्राथमिक विद्यालय बघवाइत बाबागंज, पश्चिमशरीरा के डहरई का पुरवा निवासी मनोज कुमार सिंह पुत्र ज्ञान सिंह प्राथमिक विद्यालय मनसई कालाकांकर, मंझनपुर के नेतानगर निवासी अजय सिंह पुत्र दुर्गेश सिंह प्राथमिक विद्यालय कड़रौखास कालाकांकर व नेतानगर निवासी अचल सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद सिंह प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, कौशांबी के बम्बूपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र जगतपाल सिंह प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, फतेहपुर जिले के घरबासीपुर खखेरू निवासी दीपक सिंह पुत्र रमेशचंद्र प्राथमिक विद्यालय पिथनपुर कालाकांकर में काम कर रहे थे। बीएसए बीएन सिंह ने खंड शिक्षाधिकारी बाबागंज व कालाकांकर को इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
बीएसए बीएन सिंह को प्राथमिक विद्यालय फतूहाबाद बाबागंज का निरीक्षण किया तो हेडमास्टर राजश्री पांडेय 12 अगस्त से गैर हाजिर पाई गई। यह पता चला कि मूल उपस्थिति पंजिका हेडमास्टर अपने घर लेकर चली गई हैं। इस पर बीएसए ने हेडमास्टर को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। प्राथमिक विद्यालय बहरिया बिहार में 60 बच्चे पंजीकृत थे, पर स्कूल में सिर्फ छह बच्चे आए थे। इस पर बीएसए ने हेडमास्टर मिथलेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और गैर हाजिर रहे शिक्षक दरगाही का एक दिन का वेतन रोक दिया।1बीएसए सुबह 10.20 बजे ब्लाक संसाधन केंद्र बाबागंज पहुंचे तो वह बंद मिला। इस पर बीएसए ने सह समन्वयक जय प्रकाश सिंह, अरुण पति त्रिपाठी, प्रभाकरनाथ पांडेय, सुरेंद्र कुमार पांडेय, अरुण कुमार द्विवेदी, लिपिक ज्ञानचंद्र के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : फर्जी नियुक्ति आदेश से छह शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी करते मिले हैं। बीएसए ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उधर, उपस्थिति पंजिका घर उठा ले जाने वाली हेडमास्टर को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।
बीएसए को यह शिकायत मिली थी कि कुछ शिक्षक बीएसए व क्लर्क के फर्जी हस्ताक्षर से नियुक्ति आदेश खुद जारी कर लिया और खंड शिक्षाधिकारी से आदेश कराकर विद्यालय में शिक्षण कार्य करने लगे। बीएसए ने जांच कराया तो मामला सही पाया गया। कौशांबी जिले के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी फूल सिंह पुत्र रामलखन सिंह प्राथमिक विद्यालय बघवाइत बाबागंज, पश्चिमशरीरा के डहरई का पुरवा निवासी मनोज कुमार सिंह पुत्र ज्ञान सिंह प्राथमिक विद्यालय मनसई कालाकांकर, मंझनपुर के नेतानगर निवासी अजय सिंह पुत्र दुर्गेश सिंह प्राथमिक विद्यालय कड़रौखास कालाकांकर व नेतानगर निवासी अचल सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद सिंह प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, कौशांबी के बम्बूपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र जगतपाल सिंह प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, फतेहपुर जिले के घरबासीपुर खखेरू निवासी दीपक सिंह पुत्र रमेशचंद्र प्राथमिक विद्यालय पिथनपुर कालाकांकर में काम कर रहे थे। बीएसए बीएन सिंह ने खंड शिक्षाधिकारी बाबागंज व कालाकांकर को इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
बीएसए बीएन सिंह को प्राथमिक विद्यालय फतूहाबाद बाबागंज का निरीक्षण किया तो हेडमास्टर राजश्री पांडेय 12 अगस्त से गैर हाजिर पाई गई। यह पता चला कि मूल उपस्थिति पंजिका हेडमास्टर अपने घर लेकर चली गई हैं। इस पर बीएसए ने हेडमास्टर को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। प्राथमिक विद्यालय बहरिया बिहार में 60 बच्चे पंजीकृत थे, पर स्कूल में सिर्फ छह बच्चे आए थे। इस पर बीएसए ने हेडमास्टर मिथलेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और गैर हाजिर रहे शिक्षक दरगाही का एक दिन का वेतन रोक दिया।
बीएसए सुबह 10.20 बजे ब्लाक संसाधन केंद्र बाबागंज पहुंचे तो वह बंद मिला। इस पर बीएसए ने सह समन्वयक जय प्रकाश सिंह, अरुण पति त्रिपाठी, प्रभाकरनाथ पांडेय, सुरेंद्र कुमार पांडेय, अरुण कुमार द्विवेदी, लिपिक ज्ञानचंद्र के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।