सिद्धार्थनगर : बिना किसी आदेश के मनमानी करने वाले हेड मास्टरों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर प्रदेश सरकार की ओर से समायोजित शिक्षकों को हटाने, मूल पद पर भेजने समेत अन्य बिन्दुओं पर किसी भी प्रकार का आदेश, निर्देश निर्गत नहीं ।
सिद्धार्थनगर : प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत समायोजित शिक्षक पूर्व की भांति कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करें। कतिपय विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की ओर से उपस्थिति रजिस्टर में शिक्षा मित्र लिखे जाने की शिकायत मिली है। बिना किसी आदेश के मनमानी करने वाले हेड मास्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उपरोक्त चेतावनी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम ¨सह ने देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर प्रदेश सरकार की ओर से समायोजित शिक्षकों को हटाने, मूल पद पर भेजने समेत अन्य ¨बदुओं पर किसी भी प्रकार का आदेश, निर्देश निर्गत नहीं किया गया है। ऐसे में सभी समायोजित शिक्षक कार्यरत विद्यालयों पर ही कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करें। इसके बाद भी कोई दिक्कत आती है तो वह लिखित रूप से अवगत कराएं। कतिपय विद्यालयों पर प्रधानाध्यापकों द्वारा उपस्थिति रजिस्टर में समायोजित शिक्षकों का पद शिक्षा मित्र लिखा जा रहा है, यह पूर्णतया गलत है। अभी तक शासन से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सभी की सेवाएं पूर्ववत है। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला व जिला मंत्री श्याम बिहारी चौधरी ने लिखित रूप से अवगत कराते हुए ऐसे प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए समायोजित शिक्षकों से स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति देते हुए मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री व विभाग के उच्च स्तरीय अफसरों की मंशा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
📌 सिद्धार्थनगर : बिना किसी आदेश के मनमानी करने वाले हेड मास्टरों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर प्रदेश सरकार की ओर से समायोजित शिक्षकों को हटाने, मूल पद पर भेजने समेत अन्य बिन्दुओं पर किसी भी प्रकार का आदेश, निर्देश निर्गत नहीं ।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/08/blog-post_29.html