अब यूपी के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी नजर आएगा 'छोटा भीम
लखनऊ (जेएनएन)। आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए आकर्षक व लुभावना बनाने के लिए उनके भवनों को एक रंग में रंगा जाएगा। वहां ऐसे कार्टून पात्रों (छोटा भीम आदि) को चित्रित किया जाएगा, जो ज्यादातर बच्चे पसंद करते हैं। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने विभिन्न स्थानोंं पर किराये पर चल रहे करीब 23 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण जल्दी कराने की हिदायत दी।
शास्त्री भवन स्थित कक्ष में बाल विकास व पुष्ठाहार विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने विभाग द्वारा विकसित किए जाने वाले मोबाइल एप की अवशेष कार्य निर्धारित अवधि में पूरे करा देने को कहा। उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस गंभीरता से मनाने के निर्देश देते हुए एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कार्यशैली दुरुस्त करने को कहा। प्रदेश केमेगा कॉल सेंटर से कॉल किए जाने को यथाशीघ्र शुरू कराने के निर्देश भी दिए। योजनाओं की मासिक समीक्षा करने के लिए निधियां नियत करने पर जोर दिया।
शबरी संकल्प अभियान को गति दें : मुख्य सचिव ने कुपोषण की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर अभियान जारी रखने की हिदायत दी। साथ ही शबरी संकल्प अभियान चलाने को अवशेष कार्यवाही प्राथमिकता से शुरू कराने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन वितरण के लिए प्रत्येक माह की पांच, 15 व 25 तारीख को क्रमश: बचपन दिवस, लाडली दिवस व ममता दिवस आयोजित करने को कहा। प्रदेश के 22 जिलों में किशोरियों को सबला पोषाहार की करीब 256 परियोजनाओं के बेहतर संचालन पर बल दिया।
मुख्य सचिव ने निदेशालय स्तर पर संचालित ई-प्रोक्योरमेन्ट व्यवस्था को जिलों में भी लागू कराने को आवश्यक प्रक्रिया प्राथमिकता से सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया। विभिन्न योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग के लिए संबंधित अधिकारियों की नियमित बैठक कराने पर बल दिया। विभाग के शासनादेशों को ई-शासनादेश पोर्टल के माध्यम से ही निर्गत कराए जाने को कहा। बैठक में सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार अनिता मेश्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे