सुल्तानपुर : स्कूल में बिजली गिरने से डॉ छात्रों की मौत, हैंडपंप पर पानी पी रहीं थी दोनों बालिकाएं ।
-
*सुल्तानपुर: स्कूल में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो छात्राओं की मौत*
ब्यूरो/अमर उजाला, सुल्तानपुर
सुल्तानपुर के चांदा के उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीगंज में बुधवार की दोपहर बारिश के दौरान परिसर में लगे हैंडपंप के पास बिजली गिरने से पानी पी रहीं दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक छात्र और छात्रा गंभीर रूप से झुलस गए। घायल बच्चों को सीएचसी प्रतापपुर कमैचा में भर्ती कराया गया है।
बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही बीएसए, एबीएसए और तहसीलदार ने घटना स्थल का मुआयना कर सीएचसी में भर्ती बच्चों का हाल जाना। तहसीलदार ने मृत छात्राओं के परिवारीजनों को दैवीय आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
चांदा कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर गांव निवासी इशहाक की पुत्री खुशनुमा और लालचंद्र विश्वकर्मा की पुत्री प्रतिभा उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीगंज में कक्षा आठ में पढ़ती थीं। दोनों छात्राएं बुधवार की सुबह विद्यालय आई थीं। दोपहर बाद करीब साढ़े 12 बजे दोनों छात्राएं विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप पर अन्य बच्चों के साथ पानी पी रही थीं तभी बरसात के दौरान अचानक हैंडपंप के पास बिजली गिर पड़ी।
बिजली की चपेट में आने से खुशनुमा, प्रतिभा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरिफ (13) पुत्र वाजिद अली और शन्नो (13) पुत्री इस्माइल निवासी उधरनपुर कोतवाली चांदा भी चपेट में आने से झुलस गए।
*शिक्षा विभाग में मच गया हड़कंप*
विद्यालय के शिक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह चारों को आनन-फानन में लेकर सीएचसी प्रतापपुर कमैचा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने खुशनुमा और प्रतिभा को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो बच्चों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
उधर, बिजली गिरने से हुई दो छात्राओं की मौत से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह, एबीएसए अश्विनी सिंह, तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य सीएचसी पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना। इसके बाद सभी अधिकारी विद्यालय परिसर में पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दोनों छात्राओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।