गुरुजनों का इंतजार खत्म, समायोजन सूची तैयार
रायबरेली : प्राथमिक शिक्षकों को लेकर समायोजन की जिस प्रक्रिया का इंतजार चल रहा था, वह खत्म हो गया है। बीएसए ने 1394 स्कूलों के लिए 1379 शिक्षकों की सूची फाइनल कर दी है। इस सूची को देखने के लिए बीएसए कार्यालय के बाहर शनिवार को खासी भीड़ रही। सबसे अधिक समायोजन खीरों ब्लाक में किया गया है। यहां पर 81 स्कूलों में 73 में प्रधान अध्यापक के पद खाली हैं।
समायोजन के लेकर शासन के निर्देश पर कागजी कार्रवाई काफी समय से चल रही थी। शनिवार को समायोजन की सूची बना ली गई। जिले के 18 ब्लाकों के 1394 स्कूलों को शामिल किया गया। इसमें प्रधान अध्यापक के 678 व सहायक अध्यापक के 701 पद खाली बताए गए हैं।