मान्यता विहीन स्कूलों को बंद करने की कवायद शुरू
बस्ती: रामनगर विकास खंड के विभिन्न स्थानों पर बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद कराने के लिए विभाग द्वारा भेजी गई नोटिस का अधिकतर ने कोई संज्ञान ही नहीं लिया। ऐसे 41 विद्यालयों को बंद कराने के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन विद्यालयों की सूची खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर अखिलेश कुमार ¨सह द्वारा उपजिलाधिकारी भानपुर के पास भेज दिया गया है। विभाग द्वारा पूर्व में भेजी गई नोटिस के बावजूद प्रबंधकों द्वारा बेरोकटोक इन विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। दूसरी तरफ रेडियंट कांवेंट स्कूल तकियाचक बनवधिया, पटेश्वरी चौधरी बाल विद्या मंदिर चैसार, जीएसबी इंटर नेशनल एकेडमी भानपुर, हजरत मुहम्मद पब्लिक स्कूल बड़ौंगी, दुबौली चौराहा, सावित्री विद्या विहार भानपुर व सीवीए एकेडमी बरगदवा ने विभाग को अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए लिखा है कि सत्र 2016-17 की उनकी मान्यता पत्रावली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित है। अन्य विद्यालयों द्वारा निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। थक-हार कर इन विद्यालयों को बंद कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी सूची उपजिलाधिकारी को भेज दी है। उपजिलाधिकारी हरिश्चन्द्र ¨सह का कहना है कि अभी तक उन्हें इस तरह की कोई सूची नहीं मिली है। सूची मिलते ही ऐसे विद्यालयों को बंद कराने की कार्रवाई शुरू करा दी जाएगी।