इलाहाबाद : डायट प्राचार्य व पूर्व बीएसए के निलंबन की संस्तुति,
-
*डॉयट प्राचार्य, बीएसए के निलंबन की संस्तुति*
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सह समन्वयकों के चयन में गंभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इनकी नियुक्ति में मानकों की तो अनदेखी की ही गई, लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले इंटरव्यू भी करा लिया गया। जांच में इस तरह की अनियमिततता सामने आने के बाद डीएम संजय कुमार ने डॉयट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद और तत्कालीन बीएसए हरिकेश को यादव निलंबित करने की संस्तुति की है। उन्होंने जिला समन्वयक सुरेंद्र वर्मा की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने तथा विभागीय कार्रवाई के लिए भी शासन को लिखा है।
2011 में समन्वयकों की नियुक्ति में गंभीर अनियमितता के आरोप लगे थे। इस पर डीएम की ओर से गठित मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और राजकीय बालिका इंटर कालेज, कटरा के प्रधानाचार्य की तीन सदस्यीय जांच समिति ने भी आरोपों को सही पाया। समिति ने रिपोर्ट सौंपी है कि सह समन्वयक की नियुक्ति के लिए परिषदीय विद्यालय में शिक्षण का अनुभव आठ साल हो या पांच वर्ष इसे लेकर शासन के आदेश की अवहेलना की गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले ही साक्षात्कार करा लिया गया। इतना ही नहीं लिखिल परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में अंदर और मुख्य पृष्ठ के प्राप्तांकों में अंतर पाया गया या संशोधन किया गया है। चयन से जुड़े अफसरों ने जांच समिति के सदस्यों को इंटरव्यू में अभ्यर्थियों को मिले अंक का विवरण उपलब्ध कराने में भी आना-कानी की। समिति की इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रसाद तथा हरिकेश यादव को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को लिखा है।