प्रधानाध्यापक व शिक्षक में भिड़ंत, चलीं कुर्सियां
जागरण संवाददाता, सादात (गाजीपुर): शिक्षा का मंदिर उस समय दो शिक्षकों की करतूत से दागदार हो उठा जब वे आपस में भिड़ गए। न सिर्फ अपशब्दों की बौछार हुई बल्कि कुर्सियां भी चलीं। इससे बच्चों में दहशत फैल गई। जानकारी पर बीआरसी की टीम ने मामले की जांच-पड़ताल की। बच्चों, दोनों शिक्षकों के अलावा और कई लोगों से पूछताछ हुई।
क्षेत्र के मलौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक में भिड़ंत हो गई। इस दौरान न सिर्फ भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग हुआ बल्कि कुर्सी भी फेंकी गई। बीच बचाव करने पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि से भी उलझते-उलझते बचे। मलौरा गांव में जाने वाली सड़क पर आमने सामने प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थित हैं। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक रामनरेश प्रजापति कोई कार्य कर रहे थे। इस बीच सड़क के उस पार सामने स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसहाय यादव आए। दोनों में किसी बात को लेकर भिड़ंत हो गई। अपशब्दों के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विद्यालय के लोगों ने इसका विरोध किया तो रसोइयां गिरजा देवी को भी एक पक्ष ने धमकी दी। प्रधानप्रतिनिधि ने इसकी सूचना एबीएसए सहित अन्य अधिकारियों को दी। सैकड़ों बच्चों के सामने यह घटना होने पर बच्चों में दहशत फैल गई।
मामला संज्ञान में है। निश्चित तौर पर यह गंभीर मामला है। मंगलवार को विद्यालय पर पहुंचकर जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-राजेश कुमार ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी।