आंदोलित शिक्षामित्रों ने शुरू किया योगी सरकार के खिलाफ अभियान
लखनऊ (जेएनएन)। शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह के बीच बुधवार को हुई वार्ता विफल होने के बाद नाराज शिक्षामित्रों ने आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है। आज शिक्षा मित्र लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में डेरा जमा लिया है। इस क्रम में आज सभी जिला मुख्यालयों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन की घोषणा की गई। आज ही आगे के आंदोलन की रूपरेखा भी तय की जाएगी। मालूम हो कि शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा से मिलकर समान कार्य के लिए शिक्षकों के समान वेतन की मांग की। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि नियमानुसार उनको प्रतिमाह दस हजार रुपये मानदेय ही दिया जा सकता है। इस पर वार्ता विफल हो गई।
शिक्षामित्रों ने एक बार फिर आंदोलन करने से प्राथमिक स्कूलों में फिर पढ़ाई बाधित हो रही है। शिक्षामित्रों का कहना है कि सरकार ने 15 दिन में उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया है। इसके अलावा
शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के मालेगांव रवाना हो गया है जिसमें वह लोग अन्ना हजारे से मिलकर आंदोलन को धार देने की बात करेंगे। अभी तक सरकार द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने से क्षुब्ध शिक्षामित्र पुन: इस आंदोलन को अन्ना हजारे के नेतृत्व में करना चाहते हैं।