बदायूं : समायोजित शिक्षामित्रों के बाद अब उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की राह पकड़ ली
बदायूं : समायोजित शिक्षामित्रों के बाद अब उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। 16 सूत्रीय मांग को लेकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर जोर दिया गया। शिक्षकों के सामूहिक अवकाश पर होने की वजह से अधिकांश विद्यालय में पठन-पाठन ठप रहा।
प्रांतीय आह्वान पर बीएसए कार्यालय पर एकत्रित हुए शिक्षकों ने सरकार उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही है। जिलाध्यक्ष चंद्रकेश यादव ने कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संगठन कटिबद्ध है। इसको लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला मंत्री शैलेंद्र ¨सह ने कहा कि शिक्षकों का उमड़ा सैलाब दर्शा रहा है कि शिक्षक अपने हक के लिए संकल्पबद्ध हो चुके हैं। पुरानी पेंशन बहाली, अंतरजनपदीय ट्रांसफर में एक वर्ष का प्रावधान, कैशलेस चिकित्सा की सुविधा अब लेकर रहेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दामोदर ¨सह ने कहा कि जिला स्तर की समस्याओं का बीएसए से निदान कराकर रहेंगे। जिला कोषाध्यक्ष सलमान खान, अशोक बाबू शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र ¨सह, पवन यादव, संजय यादव, अशोक यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर राधेश्याम, ब्रजेश यादव, अर¨वद दीक्षित, रामसेवक, संजीव शर्मा, सुशील चौधरी, नरेंद्र ¨सह, राघवेंद्र शर्मा, उदयवीर ¨सह, आफाक अहमद, कैलाश यादव, राधा बल्लभ शर्मा, मुकेश कुमार, अनुज शर्मा, सोनी गुप्ता आदि रहे।