सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों के नामांकन को लेकर तरह-तरह हथकंडे अपनाए जा रहे
सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों के नामांकन को लेकर तरह-तरह हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, पर स्कूलों में उपलब्ध सुविधाएं मुहैय्या कराने की दिशा में पहल नहीं हो पा रही है। शिक्षा विभाग के अफसरों के समक्ष भी मामले उठ रहे हैं, पर निस्तारण को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने अलीदापुर, सीतारामपुर, रमवापुर, सूर्यकुड़िया, पल्टादेवी आदि स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सर्वाधिक समस्या पेयजल का मिला। हैंडपंपों की खराबी के चलते बच्चों समेत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को शुद्ध पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को पठन-पाठन का माहौल बनाने के साथ ही समय से बच्चों व स्वयं की उपस्थिति का निर्देश दिया। हैँडपंपों की खराबी के सवाल पर उन्होंने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्या निदान कराने का आश्वासन दिया।