इलाहाबाद : अब ऑनलाइन जमा होगा अग्रिम पंजीकरण, परीक्षा शुल्क की रकम, जारी हुआ शासनादेश, माध्यमिक शिक्षा निदेशक को व्यवस्था तत्काल लागू करने का निर्देश
*वर्तमान में जारी कक्षा नौ एवं 11 के अग्रिम
पंजीकरण, हाईस्कूल, इंटर परीक्षा शुल्क की रकम ऑनलाइन होगी जमा*
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का शुल्क समेत अन्य तरह के शुल्क अब सिर्फ ऑनलाइन जमा होंगे।
इसके लिए कोषागार निदेशालय ने rajkosh.up.nic.in वेबसाइट भी प्रांरभ कर दी है। इस संबंध में उप सचिव शासन संतोष कुमार रावत ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को इस व्यवस्था को तत्काल लागू कराने के लिए भी कहा है। यानी 20 वर्तमान में जारी कक्षा नौ एवं 11 के अग्रिम पंजीकरण तथा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शुल्क की रकम विद्यालयों को कोषागार में ऑनलाइन जमा करनी होगी।
अभी तक परिषद द्वारा विविध कार्यों जैसे कक्षा नौ एवं 11 के विद्यार्थियों का पंजीकरण, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा, मान्यता, अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, स्क्रूटनी आदि कार्यों के लिए निर्धारित शुल्क परिषद के निर्धारित मद में कोषागार में ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा कराए जाते हैं। पंजीकरण एवं परीक्षाओं से संबंधित जमा शुल्क के ट्रेजरी चालान को कोषागार से सत्यापित कराने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई है। सत्यापन का काम पूरी तरह मैनुअल होने के कारण व्यावहारिक रूप से इनका सत्यापन संभव नहीं हो पा रहा है।
ऐेसे में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और काम में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शासन ने शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के शुल्क, अग्रिम पंजीकरण शुल्क एवं अन्य विविध सभी प्रकार के शुल्क कोषागार की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कराने की व्यवस्था की गई है।