परिषदीय विद्यालयों के छह हजार शिक्षकों का वेतन लटका
फैजाबाद: सुप्रीमकोर्ट से समायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त क्या हुआ, जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन भी लटक गया। यह वेतन जुलाई माह का है। अगस्त माह का एक सप्ताह बीतने को है लेकिन शिक्षकों के खाते में वेतन नहीं पहुंचा, जिससे शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। पता चला है कि विभागीय अधिकारियों को वेतन के लिए सरकार के आदेश का इंतजार है। शासन से कोई दिशा-निर्देश न मिलने की वजह से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी शिक्षकों के वेतन के मामले में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। चर्चा है कि समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन की वजह से शिक्षकों का वेतन लटका है।
बता दें कि शिक्षामित्रों का समायोजन 25 जुलाई को निरस्त कर दिया गया था। समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्रों ने आंदोलन छेड़ा, सात दिन तक आंदोलन चला और इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप से आंदोलन स्थगित हो सका। अभी तक शिक्षकों का बिल निकाला जा सका है। इस पर विभागीय अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।