प्रतापगढ़ : समायोजित शिक्षकों पर शासन की सीधी नजर
जासं, प्रतापगढ़ : है। लखनऊ में आंदोलन तो समाप्त हो गया है लेकिन सरकार यह देखना चाहती है कि समायोजित शिक्षक आंदोलन के बाद अपने-अपने स्कूलों में पहुंचे अथवा नहीं।
शिक्षा निदेशक बेसिक का पत्र बुधवार को बीएसए के पास पहुंचा। इसमें शुक्रवार को शासन में होने वाली बैठक में फोटोग्राफ प्रस्तुत करने को लेकर निर्देशित किया गया था। जो सूचना भेजी जानी है उसमें समायोजित शिक्षक का नाम व उपस्थिति भी दी जानी है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ब्लाक समन्वयकों द्वारा संबंधित समायोजित शिक्षकों की बच्चों के साथ फोटो कराकर उसकी सीडी बनाकर शासन को भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
बीएसए ने गुरुवार को तीन बजे तक सभी स्कूलों की फोटो वाट्सएप भेजने का निर्देश दिया था।
हरितालिका तीज के अवकाश के बावजूद स्कूल खोले गए एवं बच्चों एवं शिक्षकों को बुलाकर फोटो कराई गई। देर शाम तक इसकी सूचना बेसिक शिक्षा विभाग कलेक्ट कर सीडी बनाने की कवायद में जुटा रहा। इसके साथ ही शासन ने ऐसे समायोजित शिक्षामित्रों का बायोडाटा मांगा है जो टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि शासन द्वारा मांगी गई सूचनाओं को कलेक्ट कर भेजा जा रहा है।