इलाहाबाद : आठ बजे के बाद स्कूल, बच्चे को नहीं आता पहाड़ा
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । बहादुरपुर विकासखंड के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शनिवार को कराए गए औचक निरीक्षण में ज्यादातर स्कूलों में अध्यापकों के नोटिस बोर्ड में फोटोग्राफ नही लगे थे। छात्र उपस्थित ज्यादातर स्कूलों में कम मिली और शैक्षिक गुणवत्ता का अभाव था। शिक्षण कार्य माहवार विभाजित पाठ्यक्रम के अनुसार नहीं हा रहा और ज्यादातर विद्यालयों मे सफाई कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आ रहे। मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर निरीक्षण कराया गया। प्राथमिक विद्यालय बनी सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर बंद पाया गया। जबकि स्कूल टाइमिंग सुबह आठ से एक बजे तक की है। प्राथमिक विद्यालय पारना में शैक्षिक गुणवत्ता बहुत खराब मिली। कक्षा चार के छात्र 12 का पहाड़ा नहीं सुना सके। प्राथमिक विद्यालय बदरा की सहायक अध्यापिका संजू यादव शुक्रवार और शनिवार को अनुपस्थित थीं और शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिली। प्राथमिक विद्यालय फैजुल्लापुर में सफाई कर्मचारी नहीं आते। यहां के दो अध्यापक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय जगतपुर की प्रधानाध्यापिका निर्मला मौर्या, सहायक अध्यापिका भावना मिश्रा तथा सविता मिश्रा अनुपस्थित थीं। छात्र उपस्थिति बहुत कम और साफ-सफाई भी नहीं थी। प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर के दो अध्यापक अनुपस्थित थे। छात्र उपस्थिति कम और साफ-सफाई नहीं थी। प्रार्थना समय से नहीं करायी गयी। प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर की समायोजित शिक्षामित्र कामिनी 17 अगस्त से अनुपस्थित हैं। प्राथमिक विद्यालय मंदौर में एक अध्यापक अनुपस्थित थे और छात्र उपस्थिति कम मिली। प्राथमिक विद्यालय चककरीम के अध्यापक अनुपस्थित व छात्र उपस्थिति कम मिली। सफाई कर्मचारी नहीं आता। प्राथमिक विद्यालय मेडुवा के एक अध्यापक अनुपस्थित मिले। छात्र उपस्थिति कम और स्कूल का हैंडपम्प खराब मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय मेडुवा के दो अध्यापक अनुपस्थित थे व छात्र उपस्थिति कम मिली। प्राथमिक विद्यालय गुलालापुर व कोतारी के एक-एक अध्यापक अनुपस्थित व छात्र उपस्थिति कम मिली। प्राथमिक विद्यालय कोटवा के एक अध्यापक अनुपस्थित मिले। हैंडपम्प से प्रदूषित पानी निकलता है और शौचालय दो की जगह केवल एक ही है। प्राथमिक विद्यालय रमईपुर के एक अध्यापक अनुपस्थित थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपुर में छात्र उपस्थिति कम थी जबकि प्राथमिक विद्यालय बरईपुर के एक अध्यापक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय जमुनीपुर में छात्र उपस्थिति कम थी और सफाई कर्मचारी नहीं आता। प्राथमिक विद्यालय बेलवार के दो अध्यापक अनुपस्थित थे व छात्र उपस्थिति कम मिली। प्राथमिक विद्यालय कटियारी चकिया के तीन, प्राथमिक विद्यालय कटियारी रतौरा के दो जबकि प्राथमिक विद्यालय दुबावल उपरहार और प्रथमिक विद्यालय कटियारी कुंआडीह में एक-एक अध्यापक अनुपस्थित मिले।