सहारनपुर : दो धड़ों में बंटें शिक्षक, अलग-अलग दिया धरना
सहारनपुर। बेसिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षक संगठनों का धरना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। दो धड़ों में बंटे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अलग-अलग धरना दिया। संगठन के बंटने को लेकर आम शिक्षक असमंजस की स्थिति में है, जो यह नहीं समझ पा रहा है कि उसे किस धड़े के साथ रहना है।
संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप पंवार के नेतृत्व में एक धरना वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर चल रहा है। इसकी घोषणा करीब 20 दिन पहले की जा चुकी थी। बुधवार को धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप पंवार ने पुरानी पेंशन बहाली, मृतक आश्रितों की नियुक्ति, 17140 के लाभ 2008 के बाद पदोन्नत शिक्षकों को भी देने समेत अनेक मांग विस्तार से रखीं। जिला कोषाध्यक्ष राजीव यादव, मंसूर अहमद, संदीप सैनी, रमेशचंद सैनी, तालिब हसन, अरविंद यादव, नासिर, सतीश राणा, राकेश पंवार, कृष्णपाल सिंह, नीरज, कपिल दुआ, लोकवीर, कामिल आदि ने संबोधित किया। तहसीलदार सदर ने धरना स्थल पर पहुंचकर ज्ञापन लिया।
उधर, संगठन के दूसरे धड़े का धरना बीएसए कार्यालय पर चला, जिसकी अध्यक्षता मंडलीय मंत्री मुकेश शर्मा ने की। उन्होंने बेसिक शिक्षा में परिवर्तन के लिए कान्वेंट स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की बात कही। कहा कि इसके लिए सरकारी स्कूलों को सुविधाओं से लैस करने की जरूरत है। जिला मंत्री संजय शर्मा ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा, पुरानी पेंशन बहाली समेत तमाम समस्याओं को उठाया। धरने को प्रदीप शर्मा, अनंगपाल, संजय जोशी, नवीन कुमार, मोहित राणा, अरविंद यादव, अश्वनी शर्मा, डॉ. किरण जग्गी, अभिलाषा भार्गवी, शकील अहमद, राव मुस्तफा, गीता रानी, कृष्णपाल सैनी, सतीश कुमार, नीरज कुमार आदि ने संबोधित किया। एसडीएम सदर ने ज्ञापन लिया। धरने में रतनलाल, विनीता, भावना, मिनाक्षी, साजिद, वसीम, अनवर, नेपाल सिंह, पारुल, मीनू, अनीता, राजेंद्र कौर आदि मौजूद रहीं।