गोण्डा : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पांडेय से मुलाकात कर शिक्षामित्रों की समस्या से अवगत कराया, सुनाई व्यथा
संसू, गोंडा: आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पांडेय से मुलाकात की। शिक्षामित्रों की समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की। 1प्रांतीय संगठन मंत्री प्रद्युम्न शुक्ल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने समायोजन निरस्त कर दिया है लेकिन भविष्य सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को दी है। इसलिए सरकार संविधान संशोधन करके शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाए। जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। 1समायोजन न होने तक शिक्षकों के बराबर वेतन देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे आक्रोश पनप रहा है। विधायक ने शिक्षामित्रों को धैर्य से काम लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र प्रकरण पर सरकार गंभीर है। उन्होंने भी मुख्यमंत्री से शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने की मांग की। शिक्षक नेता विनय कुमार तिवारी, बलवंत सिंह, राम दयाल पांडेय, गोपेश तिवारी, अशोक पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।संसू, गोंडा: आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पांडेय से मुलाकात की। शिक्षामित्रों की समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की। 1प्रांतीय संगठन मंत्री प्रद्युम्न शुक्ल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने समायोजन निरस्त कर दिया है लेकिन भविष्य सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को दी है। इसलिए सरकार संविधान संशोधन करके शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाए। जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। 1समायोजन न होने तक शिक्षकों के बराबर वेतन देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे आक्रोश पनप रहा है। विधायक ने शिक्षामित्रों को धैर्य से काम लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र प्रकरण पर सरकार गंभीर है। उन्होंने भी मुख्यमंत्री से शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने की मांग की। शिक्षक नेता विनय कुमार तिवारी, बलवंत सिंह, राम दयाल पांडेय, गोपेश तिवारी, अशोक पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।गोंडा के तरबगंज में विधायक प्रेम नरायन पांडेय को ज्ञापन सौंपते शिक्षक ’जागरण