मथुरा : बोले डिप्टी सीएम, सपा सरकार ने की शिक्षामित्रों के साथ खिलवाड़
ब्यूरो/अमर उजाला मथुरा । सोमवार को मथुरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि मथुरा को यूपी का बड़ा पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा जब कोई सरकार 86 लाख किसानों का कर्ज माफ कर रही है। शिक्षा का स्तर सुधारने के सवाल पर उनका कहना था कि आने वाली बोर्ड परीक्षा कैमरों की नजर में होगी। नकलविहीन एग्जाम कराने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली गई है।
*सपा सरकार ने की खिलवाड़*
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने को तैयारियां शुरू की जा रही हैं। हर परीक्षा केंद्र पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। योग्य शिक्षकों को बढ़ावा मिलेगा। आगे कहा कि शिक्षामित्रों के साथ सपा सरकार ने खिलवाड़ किया है। हमें बीएड बेरोजगारों की भी चिंता है। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए भी कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं।