इलाहाबाद : प्रदेश सरकार पर वित्तविहीन शिक्षकों, शिक्षामित्रों और बेरोजगार युवाओं के साथ दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाता हुए निंदा की
अमरउजाला, इलाहाबाद। अखिल भारतीय वित्तविहीन शिक्षक अभिभावक महासंघ ने प्रदेश सरकार पर वित्तविहीन शिक्षकों, शिक्षामित्रों और बेरोजगार युवाओं के साथ दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाता हुए निंदा की है। महासंघ की सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई बैठक में प्रदेश के वित्त विहीन शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों से अपने हक के लिए एक मंच पर आने की अपील की। बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव संजय मिश्रा ने हाल में शिक्षामित्रों पर लाठी चार्ज को चिंताजनक बताया। कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, सरकार ने उनके लिए निर्णय नहीं लेगी तो 2019 लोकसभा चुनाव में 73 से तीन सीट जीतना भी मुश्किल हो जाएगा। बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेंद्र द्विवेदी ने किया। इसमें सचिन यादव, मुकेश कुमार, रंजना शुक्ला, रमाशंकर शुक्ला, अनुज द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, अजय पांडेय, आशीष कुमार मिश्र, ऊषा सिंह आदि शामिल थीं।