बकरीद से पहले करें वेतन भुगतान
गोंडा: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात कर बकरीद से पहले शिक्षकों का वेतन भुगतान कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष अनूप ¨सह ने कहा कि अगस्त में वेतन समय से नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पर्व में परिवार की अपेक्षा रहती है। ऐसे में वेतन देने में इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए। जिससे अध्यापकों को परेशानी न झेलनी पड़े। जिला उपाध्यक्ष हकीकुल्लाह ने कहा कि दो सितंबर को बकरीद है। बकरीद से पहले वेतन मिल जाने से अच्छा रहेगा। मनोज पांडेय ने एरियर सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया।