शिक्षामित्रों को सीएम योगी से मिला भरोसा, समान कार्य समान वेतन पर करेंगे विचार, आंदोलन खत्म
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ
तीन दिन से अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों पर अमल करेंगे। बुधवार शाम को शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से सीएम योगी की मुलाकात एक घंटे तक चली, जिसमें शिक्षामित्रों ने प्रत्यावेदन सीएम को सौंपा और मामले का हल निकालने की गुजारिश की। शिक्षामित्र समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अपने सचिव को मामले पर तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। सरकार से भरोसा मिलने के बाद शिक्षामित्रों ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की है।
शिक्षामित्रों ने बताया कि तीन दिन बाद उनकी फिर से मुख्यमंत्री से मुलाकात होगी। अगर फैसले का हल न निकला तो फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे।
मांगों को नहीं माना गया तो जेल भरो आंदोलन चलाएंगे
शिक्षामित्र
बता दें कि आंदोलन के पहले दिन ही शिक्षामित्रों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि दो दिनों में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे जेल भरो आंदोलन चलाएंगे।
शिक्षामित्रों की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने करीब 200 बसों का इंतजाम कर रखा है, ताकि उन्हें शहर में पहुंचने से रोका जा सके। फिलहाल सभी शिक्षामित्र अभी लक्ष्मण मेला मैदान में जमा हैं।
शिक्षामित्रों ने बुधवार दोपहर 2 बजे तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने पर सामूहिक गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन का एलान किया था।
आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि शिक्षामित्रों की एकता से सरकार की नीति विफल हो गई है।
सरकार ने शिक्षामित्रों से वादाखिलाफी की है। कई बार वार्ता में न्याय का आश्वासन दिया, लेकिन सोमवार को जो आदेश जारी किया है उससे शिक्षामित्रों का नुकसान होगा।
संयुक्त सक्रिय शिक्षक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीनानाथ दीक्षित ने कहा कि सरकार अपने वादे को भूल गई है।
नहीं मानी बात तो देंगे गिरफ्तारी
शिक्षामित्र
संघ के प्रदेश संरक्षक दुष्यंत चौहान ने कहा था कि बुधवार दोपहर 2 बजे तक अगर सीएम से मुलाकात नहीं हुई तो शिक्षामित्र लक्ष्मण मेला मैदान से पैदल मार्च कर हजरतगंज थाने आकर गिरफ्तारी देंगे।
उप्र. प्रादेशिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने दस हजार रुपये मानदेय देने को कहा है। लेकिन शिक्षा मित्र इतने कम मानदेय में काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि समान कार्य, समान वेतन से कम पर समझौता नहीं होगा।
शिक्षा मित्रों ने दायर की पुनर्विचार याचिका
शिक्षामित्र
उप्र. प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार को संघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है।
उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि 25 से 27 अगस्त तक दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देंगे। 25 अगस्त को आगरा, अलीगढ़, इटावा, आजमगढ़, बरेली, विंध्याचल मंडल के शिक्षा मित्र धरना देंगे। 26 अगस्त को कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर, लखनऊ और झांसी मंडल के और 27 अगस्त को सहारनपुर, कानपुर, बस्ती, इलाहाबाद, फैजाबाद, देवीपाटन और वाराणसी मंडल के शिक्षामित्र धरना देंगे।