इलाहाबाद : सीधी भर्ती पर रोक के लिए एमएलसी ने सीएम को भेजा पत्र
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग पर लेकर हुए आंदोलन में प्रतियोगियों की अगुवाई करने वाले एलएमसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने आयोग की ओर से की जा रही सीधी भर्ती के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। हालांकि प्रतियोगी सीएम को पहले ही पत्र भेजकर मांग कर चुके हैं कि सीधी भर्तियां खत्म की जाएं और नियुक्तियां सिर्फ लिखित परीक्षा के माध्यम से हों। अब एमएलसी ने भी सीएम को पत्र भेजकर सीधी भर्ती खत्म किए जाने की मांग दोहराई है और कहा कि इससे केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम को पत्र भेजकर कहा है कि एक तरफ प्रधानमंत्री भर्तियां में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए साक्षात्कार को खत्म कर दिया है। वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग तमाम पदों पर केवल इंटरव्यू के माध्यम से सीधी भर्ती कराने पर आमादा है। इसके लिए आयोग ने साक्षात्कार का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, जिसके अनुसार प्रवक्ता हिंदी, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, इसकी इकाइयों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के 76 पदों के लिए इंटरव्यू चार, पांच, छह, सात एवं आठ सितंबर को आयोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा प्रवक्ता संगीत (गायन) उच्च शिक्षा विभाग के तीन पदों के लिए इंटरव्यू चार सितंबर, प्रवक्ता भौतिकी (उच्च शिक्षा विभाग) के 10 पदों के लिए इंटरव्यू पांच, छह एवं सात सितंबर और उपक्रीड़ाधिकारी के एक पद के लिए इंटरव्यू आठ सितंबर को होगा। एमएलसी ने सीएम को भेजे पत्र के जरिये मांग की है कि सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार पर तत्काल रोक लगाई और केवल लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती सुनिश्चित की जाए।