प्रतापगढ़ : मानव संपदा की फी¨डग पूरी न हुई तो रुकेगा वेतन
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : मानव संपदा की फी¨डग का कार्य पूरा कराने को बीएसए ने पांच दिनों का समय दिया है। परिषदीय शिक्षकों से बीएसए ने कहा है कि 31 अगस्त तक मानव संपदा की फी¨डग का कार्य पूर्ण न हुआ तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा। बीएसए ने जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया है कि वह 31 अगस्त तक निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों व यूनिफार्म का वितरण प्रत्येक दशा में कराकर एक सितंबर को यूनिफार्म व निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण का उपभोग प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारियों को प्राप्त करा दें। यूनिफार्म व निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण की जांच बीईओ स्वयं तथा एबीआरसी व एनपीआरसी समन्वयकों के माध्यम से करा लें। जिन विद्यालयों के आधार नामांकन, निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों व यूनिफार्म वितरण की स्थिति संतोषजनक न हो उनकी सूची बनाकर उन्हें दी जाए। 1मेन्यू के अनुसार दिया जाए भोजन1बीएसए ने मध्याह्न् भोजन गुणवत्तापूर्ण बनाए जाने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित मेन्यू के अनुसार मध्याह्न् भोजन बच्चों को दिया जाए। उन्होंने बीईओ से कहा है कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान भोजन चखकर गुणवत्ता का परीक्षण भी किया करें। भोजन का सैंपल भी सुरक्षित रखा जाए ताकि निरीक्षणकर्ता अधिकारी भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण कर सकें।’>>मांगा पाठ्य पुस्तकों व यूनीफार्म वितरण का उपभोग प्रमाणपत्र 1’>>आधार नामांकन की सूची बीईओ को उपलब्ध कराएं शिक्षक