प्रतापगढ़ : शिक्षक तैनात, अब गुलजार होंगे बंद पड़े स्कूल
कुंडा, प्रतापगढ़ : तहसील में के डेढ़ दर्जन विद्यालय बंद पड़े हुए थे। इनमें पठन-पाठन शुरू कराने के लिए मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने एक-एक शिक्षकों का समायोजन किया। उन्हें बुधवार से विद्यालय खोलने का आदेश दिया है। 1तहसील क्षेत्र में शिक्षा मित्रों की हड़ताल के बाद प्राथमिक विद्यालय भदशिव, जहानाबाद, लौंदा, चकादिल अली, पीरानगर, बरई, मोहद्दीनगर, बानेमऊ, भदरी द्वितीय, करीम नगर, चौंसा, ककरहा, हथिगवां, पूरे लाल साहब, पूरे जोरई, अलुआमई, टेड़ी पसियान मिश्र दयालपुर बंद पड़े थे। विद्यालय में बच्चे आते थे, लेकिन उन्हें शिक्षा देने वाला कोई नहीं होता था। कुछ विद्यालय ऐसे भी थे जिनका ताला ही नहीं खुलता था और बच्चे विद्यालय के बाहर से ही घर लौट जाते थे। इन विद्यालयों में शिक्षा मित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। इसके कारण चाबी उन्हीं के पास रहती थी। ऐसे में उक्त गांव के प्रधानों ने मामले की शिकायत एबीएसए सुनील कुमार से की। उन्होंने मंगलवार को बंद पड़े विद्यालयों में एक-एक शिक्षकों की तैनाती करते हुए बुधवार से विद्यालय खोलने का आदेश जारी कर दिया। दूसरी तरफ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हथिगवां द्वितीय, रामापुर बछरौली, भुलसा, बहादुरपुर, कैमा गांव में छात्र-छात्रओं की संख्या अधिक होने के कारण सहायक शिक्षकों का समायोजन किया गया है।कुंडा, प्रतापगढ़ : तहसील में के डेढ़ दर्जन विद्यालय बंद पड़े हुए थे। इनमें पठन-पाठन शुरू कराने के लिए मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने एक-एक शिक्षकों का समायोजन किया। उन्हें बुधवार से विद्यालय खोलने का आदेश दिया है। 1तहसील क्षेत्र में शिक्षा मित्रों की हड़ताल के बाद प्राथमिक विद्यालय भदशिव, जहानाबाद, लौंदा, चकादिल अली, पीरानगर, बरई, मोहद्दीनगर, बानेमऊ, भदरी द्वितीय, करीम नगर, चौंसा, ककरहा, हथिगवां, पूरे लाल साहब, पूरे जोरई, अलुआमई, टेड़ी पसियान मिश्र दयालपुर बंद पड़े थे। विद्यालय में बच्चे आते थे, लेकिन उन्हें शिक्षा देने वाला कोई नहीं होता था। कुछ विद्यालय ऐसे भी थे जिनका ताला ही नहीं खुलता था और बच्चे विद्यालय के बाहर से ही घर लौट जाते थे। इन विद्यालयों में शिक्षा मित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। इसके कारण चाबी उन्हीं के पास रहती थी। ऐसे में उक्त गांव के प्रधानों ने मामले की शिकायत एबीएसए सुनील कुमार से की। उन्होंने मंगलवार को बंद पड़े विद्यालयों में एक-एक शिक्षकों की तैनाती करते हुए बुधवार से विद्यालय खोलने का आदेश जारी कर दिया। दूसरी तरफ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हथिगवां द्वितीय, रामापुर बछरौली, भुलसा, बहादुरपुर, कैमा गांव में छात्र-छात्रओं की संख्या अधिक होने के कारण सहायक शिक्षकों का समायोजन किया गया है।कुंडा क्षेत्र में शिक्षकों के अभाव में बंद पड़ा प्राथमिक विद्यालय करीमनगर।