रामपुर : एडीएम को ज्ञापन सौंपकर की समाधान की मांग
जागरण संवाददाता, रामपुर: आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मंडलाध्यक्ष लालता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए, इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि जनपद में कुल 975 प्रेरक कार्यरत हैं, जिनके संचालन के लिए सभी ब्लॉक पर एक-एक समन्वयक तथा जिले पर तीन समन्वयक हैं। सभी प्रेरकों को समय-समय पर चुनाव ड्यूटी, रेपिड सर्वे, हाऊस होल्ड सर्वे, कैमरा मेन ड्यूटी आदि कार्यों पर लगाया जाता है। सभी प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में भी अहम भूमिका निभाते हैं। सरकार प्रेरकों को केवल 2000 एवं समन्वयकों को 6000 रूपये मानदेय देती है। मानदेय प्रेरकों के खातों में प्रतिमाह न आकर कई-कई माह में आता है। उन्होंने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि प्रेरकों के रुके हुए मानदेय का भुगतान दो सप्ताह में करा दिया जाए, अन्यथा समस्त प्रेरक धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन पर मेहनाज बी, गुलनाज, रुचि, फरीद अहमद, चरन ¨सह, मुराद अली, कुलदीप ¨सह, नरेंद्र गंगवार आदि ने हस्ताक्षर किए।