बीटीसी प्रशिक्षुओं का कलेक्ट्रेट में हंगामा
जागरण संवाददाता, उन्नाव: रामसमुझ गुरूकुल महाविद्यालय चमरौली के बीटीसी 2014 के प्रशिक्षुओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में हंगामा किया। कालेज प्रशासन पर छात्रों से जुड़ी सुविधाओं को उपलब्ध न कराने समेत कई संगीन आरोप लगा उन्हें दूर कराने की मांग की। आक्रोशित छात्रों को भी डीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं में छात्राएं भी शामिल थीं।
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बताया कि समस्याओं के निस्तारण को लेकर तत्कालीन डीएम को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें जांच के आदेश हुए लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तत्कालीन डीआइओएस देवकी ¨सह द्वारा की गई जांच में भी अब तक पता नहीं चली। इस सब के बाद भी कालेज प्रबंधन ने छात्रों की सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया है। बाउंड्रीवाल से लेकर कक्षाओं का हाल बेहाल खराब। प्रबंधक डा. आरसी तिवारी को उन्होंने सचेत भी किया गया था। इसके कुछ समय बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। कालेज प्रशासन ने किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया। इसी तरह की समस्याओं से जुड़ा एक 11 ¨बदुओं का ज्ञापन दिया। जिसमें प्रशिक्षु छात्रों ने आरोप लगाया कि शैक्षिक परिभ्रमण से लेकर विभिन्न क्रिया कलापों के लिए उनसे रुपये वसूले जाते हैं। मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा है। बावजूद इसके समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए उन्हें प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है।