लखनऊ : पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय के बाहर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे तमाम शिक्षकों की पदोन्नति अभी तक नहीं हुई हैं और राज्य सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। ऐसे में शिक्षक परेशान हैं।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि वह शिक्षकों को चिकित्सा की कैशलेस सुविधा दिलाए, शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए समय सीमा एक वर्ष की जाए, मिड डे मील की व्यवस्था पूरी तरह एनजीओ को दी जाए और स्कूलों में चपरासी व चौकीदार रखे जाएं। सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र उन्होंने एमडीएम सिटी को सौंपा और उम्मीद जताई कि जल्द मांगें पूरी की जाएंगी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर बीएसए कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। शिक्षकों के प्रदर्शन के कारण स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित रही। फिलहाल शिक्षकों ने जल्द मांगे पूरी न करने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी है।