प्रधानाध्यापक समेत दो निलंबित, जांच बीईओ को
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सदर ब्लाक के ग्राम लखिमा थरूआ जूनियर हाईस्कूल में मीट बनाने के मामले में प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुए 15 दिन में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ग्राम प्रधान द्वारा दी गई जानकारी पर स्कूल पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी को कुछ लोगों ने मांस दिखते हुए कहा था कि जूनियर स्कूल पर यह कृत्य कई बार किया जा चुका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखिमा थरूआ पर तैनात प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा हेमवंत कुमार को सौंपते हुए उन्होंने 15 दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।