गोरखपुर : पदोन्नति व समायोजन को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने खोला मोर्चा
गोरखपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्राथमिक शिक्षकों ने पदोन्नति और समायोजन आदि सहित लंबित 16 मांगों को लेकर मोर्चो खोल दिया है। मंगलवार को जिले भर के शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
संघ के जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक लखनऊ का घेराव करेंगे। जिलामंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि 23 को भी धरना जारी रहेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। धरने को प्रदेश आडिटर राजेश धर दूबे, कोषाध्यक्ष सुधांशु मोहन सिंह, हरेंद्र राय, ज्ञानेंद्र ओझा, राजेश पांडेय, रामचंद्र शाही, विपिन दूबे, अनिल पांडेय, गोविंद राय, उमापति दूबे, बृजेंद्र प्रताप सिंह, राकेश दूबे, महेश शुक्ल और अच्युतानंद तिवारी आदि पदाधिकारी ने संबोधित किया।
---
प्रमुख मांगें
- रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाएं या प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्थानापन्न वेतन दिया जाए।
- शासनादेश के विपरीत समायोजन कराए गए हैं, उन्हें निरस्त किया जाए।
- एक जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त शिक्षकों का पेंशन निर्धारण किया जाए।
- विद्यालयों में रंगाई-पुताई, रख-रखाव और ड्रेस की लागत मद में वृद्धि कर एकमुश्त भुगतान की जाए।
- एक अप्रैल या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाए।
- सेवाकाल के दौरान शिक्षक की मृत्यु पर पाल्यों को शिक्षक या लिपिक पद पर नियुक्ति किया जाए।
- राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।