महराजगंज : सरकार के तरफ टकटकी लगाये शिक्षामित्र फैसला करने के बिलम्ब के कारण यूपी में जिन्दगी की लड़ाई हार रहे शिक्षा मित्र ।
लखनऊ। संघर्ष के रास्ते पर निकले शिक्षामित्र हर रोज जिन्दगी की लड़ाई हार रहे है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद से शुरू हुआ शिक्षा मित्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
23 अगस्त को ब्लॉक मिठौरा ,जनपद महराजगंज की पिपरा कल्याण की रहने वाली श्रीमती लीलावती जी का आज सुबह 10 बजे हृदय गति रुक जाने के कारण देहांत हो गया है, जो प्राथमिक विद्यालय करौता में कार्यरत थीं।
झांसी जनपद से मिली सूचना के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र सकलडीहा के प्रावि खोर पर तैनात समायोजित शिक्षक चन्द्रजीत यादव की मौत सोमवार को हो गयी। वे 27 अगस्त को सड़क हादसे में घायल हो गये थे।
बता दें कि अभी 24 अगस्त को ही सोनभद्र जनपद में
समायोजित शिक्षक अनिल कुमार की मौत हो गयी थी। उसी दिन बाराबंकी जनपद के सराय नेतामऊ निवासी हरीराम की मौत हो गयी थी। लखनऊ में धरना स्थल पर तबियत खराब होने पर उनको लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मृत्यु हो गयी थी। इस बीच, बलरामपुर में शिक्षामित्र ने खुद को आग के हवाले कर जीवन लीला समाप्त कर ली थी। पति को बचाने आई पत्नी भी आग की चपेट में आने से जलकर मौत हो गई थी।
बलरामपुर के थाना सादुल्लाह नगर के गांव नवादा निवासी शिक्षामित्र अब्दुल वहीद न्यायालय के फैसले के बाद से काफी परेशान था और 25 अगस्त की रात उसने अपने कमरे में खुद को आग के हवाले कर दिया था। पति को जलते देख उसकी पत्नी अजबुल निशा बचाने को दौड़ी, लेकिन आग की लपटें उसे भी अपने आगोश में समेट ली थी।
आपको बताते चलें कि आज एक बार फिर दिनांक 28 अगस्त को हार्ट अटैक से समायोजित शिक्षक त्रिलोकी शर्मा, निवासी- बनकटिया मोहद्दीनपुर, क्षेत्र-परतावल, प्राथमिक विद्यालय-बैरियहवा ,क्षेत्र-फरेन्दा, जनपद-महराजगंज का सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हैरान परेशान के कारण मृत्यु हो गई, जिससे पूरा जनपद का शिक्षा मित्र परिवार शोकाकुल है ।
📌 महराजगंज : सरकार के तरफ टकटकी लगाये शिक्षामित्र फैसला करने के बिलम्ब के कारण यूपी में जिन्दगी की लड़ाई हार रहे शिक्षा मित्र ।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/08/blog-post_717.html