सोलह अगस्त से फिर सड़कों पर उतरेंगे शिक्षामित्र, लिया निर्णय
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : शिक्षामित्रों ने 15 अगस्त के बाद आंदोलन करना का निर्णय लिया है। शासन ने तीन दिन पहले शिक्षामित्रों को शिक्षक भर्ती में लाभ देने का निर्णय लिया था। शिक्षामित्रों ने इसे ठुकरा दिया है।
रविवार को शिक्षामित्र अंबेडकर पार्क में जुटे और दोबारा आंदोलन करने की रणनीति बनाई। निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त से स्कूलों में शिक्षामित्र नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें हमारा सहायक अध्यापक पद चाहिए। सरकार की मजबूरी होगी कि हमें बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद वापस करेगी। शिक्षामित्रों के बिना बेसिक स्कूल नहीं चल पाएंगे। शिक्षामित्रों ने दावा किया कि हम टीईटी पास सहायक अध्यापकों से कम योग्य नहीं है। टीईटी पास गणित का फार्मला नहीं खोल सकते लेकिन हम खोल देंगे। जिलाध्यक्ष अर्जन सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र एकता बरकरार रहेगी, किसी भी संगठन व जन प्रतिनिधि के झांसे में नहीं आएंगे। शिक्षामित्रों का कुनबा कमजोर नहीं है अपने हक की लड़ाई के लिए धूप, प्यास, बारिश सब झेलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर की एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिर मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने 15 दिन का समय दिया है, अगर संशोधन करके सहायक अध्यापक पद पर बहाली करते हैं तो ठीक है वरना 16 अगस्त से प्रदेश भर में फिर आंदोलन होगा। पंकज शर्मा ने कहा कि सरकार ने 15 दिन में समस्या का समाधान करने को समय मांगा था लेकिन उनके हक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। बैठक में कमल सिंह, राजीव चौधरी, जावेद अख्तर, अशरफ पाशा, जयविंदर पांडे, कुलदीप सिंह, हरपाल सिंह मौजूद रहे।