लखनऊ : प्रदेश सरकार ने मेरठ के जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा को निलंबित कर दिया गया
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । प्रदेश सरकार ने मेरठ के जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा को निलंबित कर दिया गया है। उन पर अलीगढ़ में डीआईओएस रहते हुए अनियमितता बरतने का आरोप है। शिक्षकों के भुगतान, मान्यता संबंधी प्रकरण में उनकी भूमिका आरोपों के घेरे में है। राजू राणा विवादों के घेरे में पहले भी रहे हैं। वर्ष 2015 में जब वो अलीगढ़ में तैनात थे तब वहां तैनात संयुक्त निदेशक ने राजू राणा पर संगीन आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव को पत्र लिख कर कहा था कि राजू ने मथुरा, बुलन्दशहर में रहते हुए कई घोटाले किए। नकल माफियाओं पर एफआईआर की धमकी देकर अवैध वसूली की गई। इस प्रकरण में शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है।