इलाहाबाद : उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन, यूपी बोर्ड मुख्यालय के बाद अब इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय ने भी आवश्यक निर्देश जारी किए
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट 2017 की परीक्षा में 417 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति लेने के इच्छुक हैं तो राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी और विकास संस्थान नई दिल्ली की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। यूपी बोर्ड मुख्यालय के बाद अब इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय ने भी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
संस्थान इंस्पायर योजना के तहत बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स जैसे गणित सांख्यिकी, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेेने वाले विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपर सचिव डॉ.प्रदीप कुमार के मुताबिक छात्रवृत्ति के लिए संस्था की वेबसाइट www.inspire-dst.gov.in एवं www.inspire.gov.in से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विद्यार्थी आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले प्रमाण पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपना अनुक्रमांक डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।