फर्जी शिक्षकों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा
अंबेडकरनगर : पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे आधा दर्जन आरोपियों के घरों पर कुर्की की धारा 82 का आदेश चस्पा कर ध्वनि विस्तारक यंत्र से मुनादी कराई है। थानाध्यक्ष डीपी वर्मा ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व फर्जी प्रमाण पत्र का सहारा लेकर लगभग एक दर्जन लोगों ने शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली थी। प्रमाण पत्रों की जांच में संदेह होने व फर्जी पाये जाने के बाद तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार मंटूराम पुत्र पूर्णमासी निवासी मुंगरी थाना बेवाना, अवधेश कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र निवासी चकसेनपुर थाना महरुआ, हरिप्रसाद पुत्र रामफेर निवासी चंदनपुर कोतवाली अकबरपुर, संजय पुत्र गंगाराम निवासी भाऊपुर, विनोद कुमार पुत्र रामतीरथ निवासी शहजादपुर, अरुण कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी जैदपुर खास थाना अहिरौली के विरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा कुर्की की धारा 82 की कार्रवाई निर्गत की गई है। बताया कि निर्धारित तिथि के भीतर न्यायालय में हाजिर न होने व गिरफ्तारी न होने पर कुर्की की धारा 83 की कार्रवाई की जाएगी।
-----------
-चोरी के आरोप में एक और गिरफ्तार-
जहांगीरगंज: मोबाइल व नकदी चोरी प्रकरण में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। गौरतलब है कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा नरियावं बावली चौक निवासी आढ़ती शिवकुमार मिश्र के आवास से गत 10 मई को 15 हजार की नकदी व मोबाइल सेट चोरी प्रकरण में पुलिस ने दबिश देकर थाना क्षेत्र के धरमपुर करमैते निवासी सोनू कहार पुत्र राम नोहर को मंगलवार की रात उसके घर से दबोच लिया। इसी प्रकरण में उसी गांव के ही अनिल पुत्र रामदुलार को मामले के विवेचक हीरालाल यादव ने मंगलवार को ही जेल भेजा था। अनिल के पास से चोरी गया मोबाइल भी बरामद हुआ था। दूसरे आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई हीरालाल यादव ने बताया की गिरफ्तार सोनू को जेल भेज दिया गया है।