देवरिया : कलेक्ट्रेट में जमा हुए शिक्षामित्र,अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे, शिक्षामित्राेें का देवरिया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम , देवरिया । समायोजन रद किए जाने के विरोध में शिक्षामित्रों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर एक हजार से अधिक की संख्या में शिक्षामित्र कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां पर इन लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। शिक्षामित्रों का आंदोलन संयुक्त समायोजित शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले चल रहा है। इसमें सभी शिक्षामित्र संगठन शामिल हैं।
लगातार पांचवे दिन भी शिक्षामित्र विद्यालय नहीं गए। मंगलवार को सुबह नौ बजे से ही कलेक्ट्रेट में शिक्षामित्रों की भीड़ पहुंचने लगी। कुछ ही देर में इनकी संख्या एक हजार से उपर हो गई। इसके बाद नारेबाजी करते हुए शिक्षामित्र कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए।
सीएम योगी से मिलेंगे यूपी के हजारों शिक्षा मित्र, आज विरोध का छठा दिन
आंदोलन में गौरीबाजार, भटनी, सलेमपुर, लार व बरहज, पथरदेवा, रुद्रपुर, रामपुर कारखाना से बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शामिल हैं। ये लोग प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रहे थे कि वह जानबूझ कर शिक्षामित्रों के साथ अन्याय कर रही है। शिक्षामित्र संगठन समायोजन रद किए जाने के फैसले के खिलाफ प्रदेश सरकार से पुर्नविचार याचिका दाखिल करने की मांग कर रहे हैं।