इलाहाबाद : राजकीय विद्यालयों में मिलेगा आरओ का पानी, दूरदराज ग्रामीण इलाकों के इन विद्यालयों में जनरेटर, कंप्यूटर भी लगाने की योजना
🌕 राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का थर्ड पार्टी मूल्यांकन कर रहे पहुंची टीम*
अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को अब आरओ का पानी मिलेगा। दूरदराज ग्रामीण इलाकों के इन विद्यालयों में जनरेटर के साथ कंप्यूटर भी लगाए जाएंगे, ताकि विद्यार्थी बेहतर तरीके से शिक्षा ग्रहण कर सकें। राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में संचालित विभिन्न स्कीमों के थर्ड पार्टी मूल्यांकन कर रहे सेंटर फॉर रिसर्च एंड सोशल डेवलपमेंट के फील्ड मैनेजर अनिल पांडेय ने यह जानकारी दी।
सरकार की योजना माध्यमिक विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था करने की है। इसी के तहत थर्ड पार्टी निरीक्षण कराया जा रहा है। फील्ड मैनेजर में 17 से 20 अगस्त के बीच जीआईसी, जीजीआईसी इलाहाबाद एवं जीजीआईसी कटरा, जीजीआईसी मुंगारी करछना, दिघिया मांडा, दांदुपुर चाका एंव मोहब्बतपुर चाका तथा गोहरी सोरांव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और फाफामऊ स्थित जीजीआईसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और प्रधानाचार्यों से विद्यार्थियों को इससे हो रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। सोमवार को वे हंडिया स्थित जीजीआईसी का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद अपनी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक को देंगे।